हरिद्वार , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन गुरुवार को रोशनाबाद खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ। समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया। सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर सांसद खेल महोत्सव की ट्रॉफी विधानसभा खानपुर ने हासिल की।
समापन समारोह में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल माध्यम से संबोधन प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ सांसद खेल महोत्सव आज केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त मंच बन चुका है। यह महोत्सव 'फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया' के संकल्प को धरातल पर उतारने का उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और खेलों में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। सांसद ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित