हरिद्वार , अक्टूबर 09 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के भगवानपुर ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
आरोप है कि करुणा कर्णवाल के ताऊ और दर्जाधारी राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ही उनके स्थान पर ब्लॉक प्रमुख के कार्यों का संचालन कर रहे थे। मामले की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने जांच शुरू की थी।
जांच में पाया गया कि करुणा कर्णवाल अपने अधिकारों और दायित्वों का निर्वहन स्वयं नहीं कर रही थीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचायती राज निदेशक निधि यादव ने उसके निलंबन के आदेश जारी किए हैं।
शिकायत और वीडियो साक्ष्य बने आधार बेहड़ेकी सैदाबाद की क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्णिमा त्यागी ने शिकायत की थी कि ब्लॉक प्रमुख करुणा अपने दायित्व नहीं निभा रही हैं और उनके ताऊ देशराज कर्णवाल कार्यालय में बैठकर सभी निर्णय लेते हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों में भी यह बात सामने आई थी।
करुणा कर्णवाल वर्ष 2022 में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में ब्लॉक प्रमुख बनी थीं। उस समय भी उनके कार्य करने के तरीके को लेकर कई बार सवाल उठे थे। निलंबन के बाद शासन ने भगवानपुर ब्लॉक के प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों की देखरेख के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शामिल किया गया है, जो फिलहाल ब्लॉक के सभी कार्यों का संचालन करेंगे।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। सत्तारूढ पार्टी के स्थानीय नेताओं में भी इस कदम को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित