हरिद्वार , नवंबर 26 -- संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिसकर्मियों ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली।

पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जवानों को संविधान की मूल भावना से अवगत कराते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक संविधान का सम्मान करे और उसके सिद्धांतों का पालन करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित