रुड़की , अक्टूबर 31 -- उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने शुक्रवार को एक अभियुक्त को 6.8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, शांति व्यवस्था एवं अपराध रोकथाम के लिए निकली पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने सुनहरा से माधोपुर जाने वाले तिराहे पर घेराबंदी कर आरोपी सिराज पुत्र रहमान निवासी बांदा रोड माही ग्रान थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, हाल निवासी ढंडेरा फाटक को दबोच लिया।

आरोपी के कब्जे से 6.8 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित