हरिद्वार , नवम्बर 29 -- उत्तराखंड में पुलिस मुख्यालय की ओर से वरिष्ठता के आधार पर दो पुलिस उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कैंप कार्यालय में शनिवार को आयोजित संक्षिप्त समारोह में दोनों अधिकारियों को अलंकृत किया गया।

एसएसपी ने विधिवत रूप से उनके कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नति की शुभकामनाएँ दीं और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पदोन्नत अधिकारियों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि पदोन्नति सम्मान के साथ ज़िम्मेदारियों का विस्तार भी है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को नई भूमिका में निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री डोबाल ने उम्मीद जताई कि अनुभवी अधिकारी कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित