हरिद्वार , नवंबर 24 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 34 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 15 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत समस्या, अतिक्रमण सहित कई स्थानीय मुद्दों पर लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं।
रोहलकी किशनपुर निवासी अमित कुमार ने कलियर-बिहारीगढ़ मार्ग की अत्यंत खराब स्थिति को लेकर सड़क निर्माण की मांग रखी। बिशनपुर कुंडी के ग्राम प्रधान सन्नी कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत गांव में अधूरे पड़े टंकी निर्माण कार्य को पूर्ण कराने और खुदी हुई सड़कों को जल्द ठीक कराने की समस्या उठाई।
प्रार्थी दीपक कुमार ने अपनी नौकरी संबंधी समस्या रखी वहीं सीताराम पुत्र समय सिंह ने बताया कि उनके घर को जाने वाला एकमात्र रास्ता पड़ोसी द्वारा बंद कर दिया गया है, जिसे खुलवाने की मांग की गई।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित