हरिद्वार , नवंबर 27 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस ने गुरुवार तड़के स्कूटी से स्मैक ले जा रहे एक युवक को पकड़ लिया और उसके कब्जे से मादक पदार्थ और अन्य सामान बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस टीम नहर पटरी स्थित रेगुलेटर पुल के पास जांच कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर 8.55 ग्राम अवैध स्मैक, दो मोबाइल फोन और 300 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद स्मैक की नशीले पदार्थों का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण (ड्रग्स डिटेक्शन किट) से सत्यापन किया गया।
आरोपी की पहचान अमजद अली, पुत्र शौकत अली, निवासी मोहल्ला हज्जाबान, ज्वालापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित