हरिद्वार , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड के हरिद्धार जिले में मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी समीर अली एवं आरिफ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 168 अवैध नशीले कैप्सूल, नकदी एवं मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी आरिफ मेडिकल स्टोर की आड़ में युवाओं को नशीली दवाएं बेचता था। दोनों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्धार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि युवाओं की नसों में जहर घोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प हरिद्धार पुलिस दृढ़ता से निभा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित