हरिद्धार , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में कोतवाली लक्सर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्धार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने तीनों आरोपियों सुमित कुमार , मांगे राम और चमन तीनों निवासी थाना लक्सर क्षेत्र को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि त्यौहारों के दौरान नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी पर सख़्त निगरानी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित