नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना पहला महिला ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
यह घोषणा बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय में 'बैंकिंग ऑन चैंपियंस' थीम के तहत समारोह में हुई। इस अवसर पर हरमनप्रीत कौर को उनके नाम और नंबर वाली एक फ्रेमयुक्त पीएनबी जर्सी, साथ ही एक कस्टम-उत्कीर्णित पीएनबी बैट भेंट किया गया।
इस अवसर पर सचिव एम. नागराजू ने कहा, "हरमनप्रीत कौर ने पहली बार विमेंस क्रिकेट टीम को विश्व कप जिताकर भारत को गौरवान्वित किया है और लाखों युवा एस्पिरेंट्स को इंस्पायर किया है। जहां तक पीएनबी की बात है, वे बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं, खासकर एमएसएमई अभियान और इस मेटल क्रेडिट कार्ड के लॉन्च ने एलीट ग्रुप के लिए एक प्रोडक्ट जोड़ा है।" उन्होंने गोल्ड बुलियन ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए आईआईबीएक्स पर पीएनबी के शामिल होने पर भी खुशी जताई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित