गुरदासपुर , अक्टूबर 15 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की पायलट गाड़ी बुधवार को कलानौर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास एक अन्य कार से टकरा गयी, जिसमें उनके चार सुरक्षा कर्मी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
इस हादसे में सभी घायलों को एंबुलेंस 108 के जरिये कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर में भर्ती कराया गया है। यह स्विफ्ट कार अचानक काफिले में घुसी थी। इस टक्कर में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से टूट गयीं।
इस काफिले में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह के अलावा उपायुक्त दलविंदरजीत सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे। स्विफ्ट गाड़ी कलानौर से गुरदासपुर जा रही थी।
दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह और उनकी पायलट गाड़ी बाढ़ से प्रभावित किसानों को चेक बांटने के लिए डेरा बाबा नानक जा रहे थे, तभी पुलिस पायलट की गाड़ी और स्विफ्ट के बीच जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने खुद भी पुलिस की मदद की। ईटीओ ने बताया कि पायलट गाड़ी में सवार करीब चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उन्हें बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल भिजवाने के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आगे रवाना हो गये।
सिविल अस्पताल कलानौर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अत्री ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए तीन सुरक्षा कर्मियों को सिर पर चोट लगी है, एक को सीने में और एक को पीठ और गर्दन में चोट लगी है।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरदासपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर अत्री ने कहा कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ पूरी तरह से सुरक्षित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित