हरदोई, सितंबर 28 -- उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में बीतीरात 25 हजार के इनामी चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर सर्वेश उर्फ भोपू पैर में गोली लगने घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष भी घायल हुए हैं। पुलिस को सर्वेश के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक,अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की एक भैंस बरामद की है।घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) संडीला संतोष सिंह ने आज यहां बताया हरदोई जिले की अतरौली थाना पुलिस ने भेरका गांव के रहने वाले शातिर बदमाश सर्वेश उर्फ भोपू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। फतेह नगर की रहने वाली माया देवी और पीरनखेड़ा गांव के रहने वाले चंद्रपाल की भैंस विगत माह चोरी हो गई थी। पुलिस ने माया देवी की भैंस को बरामद कर भैंस मालिक को सौंप दिया था जबकि पुलिस को चकमा देकर सर्वेश मौके से फरार हो गया था।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम रखा था।देर रात पुलिस को मानपुर नहर के पास सर्वेश के चोरी की भैंस बेचने के उद्देश्य से साथी के इंतजार में खड़े होने की सूचना मिली थी।सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी घेराबंदी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित