हमीरपुर , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम सड़क किनारे खड़े मासूम को सवारियों से भरा ई रिक्शा रौंदता हुआ निकल गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस के मुताबिक हमीरपुर शहर के गौरादेवी मोहाल निवासी सुरेश का सात वर्षीय पुत्र सौरभ दरवाजे के पास खडा था, तभी कुरारा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ई रिक्शा उसे रौंदता हुआ सीने से चढ़कर निकल गया जिससे मासूम की मृत्यु हो गयी। रिक्शे वाला इतना तेजी से भागा कि रिक्शे में सवार कुसमरा गांव निवासी रावेंद्र कुमार उसकी पत्नी मिथलेश व बेटी संयोगिता घायल हो गई। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित