भोपाल, 29 नवम्बर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर के बाद महत्वपूर्ण प्रक्रिया के तहत शनिवार को मजिस्ट्रेट हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी सलमान को सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया। आरोपी को स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस के अनुसार, मजिस्ट्रेट ने आवश्यक औपचारिकताओं और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आरोपी सलमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। न्यायालय के निर्देशानुसार सलमान अब 11 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। इस अवधि में पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त निगरानी में आरोपी की सुरक्षा और चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित की जाएगी।

अस्पताल परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की मेडिकल स्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट का अस्पताल पहुंचना जरूरी था, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई को पूरा किया गया। प्रशासन का कहना है कि आगे की विवेचना और आवश्यक कार्यवाही न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित