नयी दिल्ली , नवंबर 30 -- दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी और आदिवासी संगठनों के डोमा परिसंघ के अध्यक्ष डॉ उदित राज ने कहा है कि उनके संगठन की रविवार को यहां रामलीला मैदान में आयोजित रैली अनुमति नहीं मिलने के कारण रद्द की गई थी, इसके बावजूद संगठन के कार्यकर्ता रैली के लिए आ रहे हैं, जिनके साथ दिल्ली पुलिस मारपीट कर रही है।

डॉ उदित राज ने कहा कि पहले इस रैली के आयोजन की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में अनुमति को सरकार ने रद्द कर दिया था। रैली रद्द होने की सूचना संगठन के सभी पदाधिकारी तक पहुंचा दी गई थी, इसके बावजूद कार्यकर्ता रैली के लिए आ रहे हैं। इसमें सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि पुलिस उनके साथ मारपीट कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित