रांची, 06अक्टूबर (वार्ता) झारखंड सरकार ने जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कोल्डरेफ, रेपीफ्रेश और रिलाइफ नामक कफ सिरप के उपयोग और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज यहां कहा कि स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह विभाग को साफ निर्देश दिये हैं कि जो भी दोषी पाया जाए, उसे किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। डॉक्टर को स्वास्थ्य मंत्री की कुर्सी नहीं दी गई है ताकि स्वास्थ्य से समझौता किया जाए - बल्कि जनता के जीवन की रक्षा के लिए दी गई है।"मध्यप्रदेश और राजस्थान में इन कफ सिरप के सेवन से 14 बच्चों की मौत की गंभीर घटना के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने त्वरित एक्शन लेते हुए इन ब्रांडों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
मंत्री डॉ. अंसारी ने सभी जिलों के औषधि नियंत्रक अधिकारियों और ड्रग इंस्पेक्टरों को आदेश दिया है कि राज्य के सभी मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों से संदिग्ध कफ सिरप के नमूने एकत्र किए जाएं।नमूनों की प्रयोगशाला में परीक्षण कराई जाए ताकि हानिकारक या घटिया दवाओं की पहचान की जा सके।चिन्हित कफ सिरप की तुरंत जब्ती और नष्टिकरण की कार्रवाई की जाए।
डॉ अंसारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर और फार्मासिस्ट मरीजों को दवाओं के परामर्श में पूरी सावधानी बरतें और नियमों का कड़ाई से पालन करें।राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिला स्तर से लेकर राज्य मुख्यालय तक लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि झारखंड में कोई भी हानिकारक दवा जनता तक न पहुंच सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित