हनुमानगढ़ , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक से 31 क्विंटल 60 किलो डोडा पास्त बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने पत्रकारों को बताया कि अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे पर गांव कोहलां के हनुमान मंदिर के पास सुबह नाकाबंदी की गयी थी। इसी दौरान रावतसर की ओर से आ रहे पंजाब नंबर के एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। ट्रक में प्लास्टिक के 158 कट्टे लदे हुए थे, जिनमें कुल 31 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। यह डोडा-पोस्त अवैध रूप से राजस्थान से पंजाब ले जाया जा रहा था। ट्रक में दो लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि ट्रक की मदद के लिये एक तस्कर आगे कार में चल रहा था। पुलिस ने उसे भी मौके पर ही दबोंच लिया। श्री हरिशंकर ने बताया कि तस्करों की पहचान प्रकाश सिंह जटसिख (34), सुखबीर सिंह जटसिख (20) और जगजीतसिंह (37) के रूप में हुई है। तीनों पंजाब के हैं। इन सभी के खिलाफ मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस राजमार्ग (भारतमाला रोड) अब मादक पदार्थ तस्करी का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। इस राजमार्ग से होकर पंजाब से ट्रकों और अन्य वाहनों में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी शराबबंदी वाले राज्य गुजरात की ओर की जाती है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के क्षेत्रों से डोडा पोस्त और अफीम जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी पंजाब और हरियाणा की ओर होती है। पुलिस इस राजमार्ग पर कड़ी निगरानी रख रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित