हनुमानगढ़ , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में रविवार को सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में रविवार को शाम को घग्गर पुल पर एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार श्याम सुंदर (32) की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में संगरिया थाना क्षेत्र में संगरिया- सादुलशहर मार्ग पर बोलांवाली गांव के नजदीक शाम को पिकअप की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार दीपक मोची (32) घायल हो गया। उसे लोगों ने तत्काल संगरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित