खरगोन , नवम्बर 23 -- मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करते पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पंजाब के फिरोजपुर जिले के अब्दुल वाल्मीकि और गौतम वाल्मीकि को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्तौल और चार मैगजीन बरामद की गई हैं।

उन्होंने बताया कि अब्दुल के विरुद्ध पंजाब के फिरोजपुर सदर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट और नाबालिग से दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है। दोनों आरोपियों को शनिवार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनका पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित