चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर के बहुचर्चित रमेश ईनाणी हत्याकांड में रामद्वारा संत रमताराम एवं भजनाराम की संलिप्तता सामने आने के बाद बुधवार को दोनों को रामस्नेही सम्प्रदाय से निष्कासित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुचर्चित रमेश ईनाणी हत्याकांड में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के रामद्वारा के संत रमताराम और सिरोही के संत भजनाराम का नाम पुलिस जांच में स्पष्ट रूप से सामने आने के बाद रामस्नेही सम्प्रदाय की मुख्य पीठ शाहपुरा के जगद् गुरु रामदयाल महाराज ने संत जगन्नाथरा के हवाले से बुधवार शाम सभी रामद्वारा, आमजन और मीडिया को एक आदेश की प्रतियां भेजकर बताया कि दोनों संतों को सम्प्रदाय से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि इस मामले में और किसी रामस्नेही संत की भूमिका है, तो वह भी इस आदेश से स्वयं को निष्कासित माने।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रमताराम की अग्रिम जमानत याचिका पर पुलिस ने जो अनुसंधान पत्रावली न्यायालय में प्रस्तुत की उसमें पुख्ता सबूतों के साथ दोनों संतों पर रमेश ईनाणी की करीब ढाई वर्ष से हत्या की साजिश रचने के आरोप है, जिसके आधार पर न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया था। दोनों संत अभी फरार हैं और पुलिस उन्हें तलाश करने के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित