जगदलपुर , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में एक युवक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान करण बघेल (30 वर्ष) के रूप में हुई है जो चार अक्टूबर को सिनेमा देखने जाने के बाद लापता हो गया था।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुरुवार देर रात मुख्य आरोपी राहुल यादव और तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक चाकू और लकड़ी का डंडा भी बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की शुरुआत दशहरा मैदान स्थित एक अंडे के ठेले से हुई, जहां करण बघेल ने ठेले की संचालिका से माचिस मांगी और मना किए जाने पर अभद्र टिप्पणी की। इस पर महिला के भाई राहुल यादव और उसके तीन साथियों ने करण पर हमला किया था।

पुलिस अधीक्षक जगदलपुर शलभ सिन्हा ने बताया कि , "हमले के दौरान एक अवयस्क ने करण की जांघ में चाकू मारा, घायल का हमलावर मैदान के गेट तक पीछा करते रहे और अंततः घटनास्थल पर ही घायल की मौत हो गई थी। मृतक की लाश दूसरे दिन सुबह देखी गई थी। शव की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच जारी रखी थी। मामला थाना कोतवाली जगदलपुर में दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित