हजारीबाग , अक्टूबर 13 -- झारखंड के हजारीबाग में पुलिस और सीआरपीएफ़ की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान ज़िला हज़ारीबाग़-बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो एसएलआर राइफल, कई मैगज़ीन, भारी मात्रा में कारतूस, पिट्ठू पाउच तथा अन्य नक्सली सामग्रियाँ बरामद की हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में नक्सली संगठन के कुछ सदस्य सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ़ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया, जिसमें यह बरामदगी की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित