हजारीबाग , नवम्बर 26 -- झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संगठित मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के 6 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है और विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अब तक 29 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश और बाकी मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को सूचना मिली कि पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करते हुए मोत्सम अंसारी उर्फ गोलू और अविवकास मलिक उर्फ अरबाज को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।
कड़ी पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर लोहसिंघना थाना क्षेत्र के झील एरिया से तीन और अपराधी - मोहम्मद तौसिफ आलम, मोहम्मद सैफ रजा और इस्लाम अंसारी उर्फ करण - को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा गांव में छापेमारी कर गिरोह के मुख्य सरगना संदीप कुमार मेहता को उसके घर से 6 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए।
अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे लंबे समय से संगठित तरीके से हजारीबाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे। पुलिस ने कहा है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और चोरी की शेष मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए अभियान जारी है।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद, पुलिस निरीक्षक शाहिद रज़ा, थाना प्रभारी निशांत केरकेटा (लोहसिंघना), वेद प्रकाश पांडेय (पेलावल ओपी), पंकज कुमार (बड़ा बाजार), राजदीप कुमार (ईचाक) सहित तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित