नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्याें गुरुवार को जमकर हंगामा किया और गुरु तेग बहादुर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्य हंगामा करने लगे और सदन के बीचोबीच आ गये। भाजपा विधायक जिस समय हंगामा कर रहे थे, उस समय आप के सदस्य सदन में नहीं थे।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भाजपा विधायकों से शांत रहने की बार-बार अपील की, लेकिन भाजपा विधायकों ने उनके आग्रह को अनसुना कर दिया। भाजपा विधायक नारे लगा रहे थे कि 'गुरुओं का अपमान नहीं सहेंगे।' वे इसी के साथ शोरगुल भी कर रहे थे। भाजपा विधायक जब नारे लगा रहे थे, तभी आप के विधायक सदन में आ गये। वे हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था,' कपिल मिश्रा इस्तीफा दो।' काफी कोशिश के बाद जब दोनों दलों के सदस्य शांत नहीं हुए, तो श्री गुप्ता ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित