नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बीच सडक़ पर हंगामा कर आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे युवक को मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने समझा बुझा कर रोकने की कोशिश की तो आरोपी कांस्टेबल से ही उलझ गया उसने कांस्टेबल से मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी। तभी एक और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा व दोनों ने मिल कर आरोपी को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 18 वर्षीय मयंक के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 25 सितंबर को कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह इलाके में गश्त पर थे। गश्त के दौरान अपनी बाइक से रात करीब 9:30 बजे 12 ब्लॉक त्रिलोकपुरी के पास पहुंचे तो देखा एक युवक सडक़ पर हंगामा कर रहा है और राहगीरों के साथ गाली.गलौज कर रहा था। पुलिस कर्मी उसे शांत करने की कोशिश करने लगे तो वह उनको धमकियां देने लगा उसके बाद भी कांस्टेबल उसे समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन वह नहीं माना।
आरोपी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। आरोपी ने रास्ते पर पड़ा पत्थर उठा कर कांस्टेबल पर हमला किया पत्थर पुलिसकर्मी कोहनी पर लगा। आरोपी ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। उसी समय कांस्टेबल सुशील कुमार मौके पर पहुंच गए। फिर उनकी मदद से आरोपी को काबू पाया गया।
फिर कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र और आरोपी मयंक का एलबीएस अस्पताल में मेडिकल कराया गया। आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने,मारपीट करने व वर्दी फाड़ने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित