बुडापेस्ट , दिसंबर 25 -- हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने यूरोपीय संघ (ईयू) के खिलाफ अपनी आलोचना तेज करते हुए इस समूह को 'बिखरती हुई शक्ति' बताया है।
श्री ओर्बन ने मीडिया से बात करते हुए यूरोपीय संघ पर यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को जानबूझकर बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हम युद्ध के करीब पहुँच रहे हैं। पिछले हफ्ते ब्रुसेल्स में हम युद्ध की गति को धीमा करने में सफल रहे। कुछ लोग इस प्रक्रिया को 'हाइपर-स्पीड' से तेज करना चाहते थे, जिन्हें हमने रोकने में कामयाबी हासिल की। प्रक्रिया हालांकि रुकी नहीं है, हमने केवल इसकी तेजी को रोका है।"हंगरी के प्रधानमंत्री ने कहा, "आज यूरोप में फिर से दो खेमे हैं, युद्ध समर्थक दल और शांति समर्थक दल। वर्तमान में युद्ध समर्थक ताकतों का पलड़ा भारी है। ईयू युद्ध चाहता है, जबकि हंगरी शांति चाहता है।" उन्होंने रूस-यूक्रेन तनाव के लगातार बढ़ने के खतरे पर कहा कि यह युद्ध पिछले दो दशकों में पश्चिमी यूरोप के 'राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक पतन' का परिणाम है, जो आर्थिक संकट के समय लिए गए 'गलत फैसलों' से और बढ़ गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित