प्रयागराज , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल देर रात एक सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जीजा शनि और उसका साला राहुल देर रात शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर बड़ा बघाड़ा स्थित घर लौट रहे थे। उनके पीछे राहुल का चचेरा भाई विश्वजीत कार से आ रहा था। फाफामऊ गंगा ब्रिज पर अचानक एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई।

विश्वजीत ने बुधवार को अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में यह बात बताई। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद कुछ क्षण के लिए उन्हें समझ ही नहीं आया कि दोनों के साथ क्या हो गया। वह शनि और राहुल को लेकर बेली अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जाँच की जा रही है तथा वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज से कार का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित