अमृतसर, 01अक्टूबर (वार्ता) पंजाब में अमृतसर के सिविल सर्जन डॉ स्वर्णजीत धवन के निर्देशानुसार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह और जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर के नेतृत्व में बुधवार को श्री गुरु रामदास कुष्ठ आश्रम अमृतसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 कुष्ठ रोगियों को एमसीआर जूते, पट्टियां और अल्सर किट वितरित की गयीं।
डॉ. सिंह ने बताया कि विश्व कुष्ठ जागरूकता दिवस हर साल महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग आज श्री गुरु रामदास कुष्ठ आश्रम में रोगियों की चिकित्सा जांच कर रहा है।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ हरप्रीत कौर ने बताया कि इस अभियान के दौरान आम जनता को कुष्ठ रोग के लक्षण, उपचार और दवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। जैसे शरीर के किसी भी हिस्से पर कोई निशान जो लाल, सफेद या तांबे के रंग का हो और जिसमें गर्मी या ठंडक न लगे। इसके साथ ही, हाथ-पैरों पर अचानक छाले पड़ना और घाव हो जाना, ये सब कुष्ठ रोग के लक्षण हैं। इसका इलाज सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित