नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पूर्वोत्तर में सड़क संपर्क को बढाने तथा सशस्त्र सेनाओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए पश्चिमी सिक्किम राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 310 ए और राष्ट्रीय राजमार्ग 310 एजी के निर्माण सहित 1,152.66 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाई है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि बीआरओ ने सिक्किम के चुनौतीपूर्ण ऊंचाई वाले भूभाग में दशकों की अटूट सेवा, मजबूती और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता की प्रतीक अपनी परियोजना स्वास्तिक का आज 65वां स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने संगठन के अटूट समर्पण की सराहना की और देश को सड़क संपर्क मार्ग से जोड़ने के मिशन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का आह्वान किया।

वक्तव्य में कहा गया है कि बीआरओ ने पश्चिमी सिक्किम राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 310ए और राष्ट्रीय राजमार्ग 310एजी के निर्माण सहित 1,152.66 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाई है।

इन परियोजनाओं का उद्देश्य सड़क संपर्क में और सुधार करना, सशस्त्र बलों के तेजी से आवागमन को सुगम बनाना और लचीलापन बढ़ाने तथा रखरखाव लागत को कम करने के लिए ढलान स्थिरीकरण, हिमस्खलन रोकने और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण विधियों जैसी उन्नत तकनीकों को शामिल करना है।

वर्ष 1960 में स्थापना के बाद से प्रोजेक्ट स्वास्तिक ने 1,412 किलोमीटर से ज़्यादा सड़कों और 80 प्रमुख पुलों का निर्माण और रखरखाव किया है।

पिछले एक दशक में ही इस परियोजना ने 350 किलोमीटर से ज़्यादा सड़कें 26 पुल और एक सुरंग का निर्माण पूरा किया है, जिससे सशस्त्र बलों की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करते हुए दूरस्थ घाटियों और अग्रिम क्षेत्रों तक साल भर संपर्क सुनिश्चित हुआ है।

इस परियोजना ने ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड , बादल फटने और तीस्ता नदी में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं पर भी सफलतापूर्वक काबू पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित