दंतेवाड़ा , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा दंतेवाड़ा द्वारा कारली स्थित सीआरपीएफ 111 बटालियन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 47 यूनिट से अधिक रक्तदान किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि जिले में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी विकासखंडों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित