नयी दिल्ली, सितम्बर 26 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी जिलों में 27 और 28 सितंबर को स्वदेशी मेरे का आयोजन करेगी।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि गत 10 वर्ष से श्री मोदी ने भारत में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने को प्रोत्साहन दिया है और "वोकल फार लोकल" का नारा दिया है। प्रधानमंत्री के इसी नारे को आगे बढ़ाते हुए सेवा पखवाड़े के संयोजक श्री विष्णु मित्तल के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा के सभी जिला संगठन अपने अपने कार्य क्षेत्र में "स्वदेशी मेले" का आयोजन करेंगे।

श्री मित्तल ने बताया है कि 27 एवं 28 सितम्बर को सभी जिलों में "स्वदेशी मेले आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित