रांची, सितम्बर 26 -- सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची में आज स्वच्छता ही सेवा 2025 - स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत सीएसआर विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता मित्रों को जूट बैग का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों एवं आमजन को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से जागरूक कर पर्यावरण हितैषी विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ यह कार्यक्रम क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया और स्वच्छ भारत, स्वच्छ झारखंड के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों और विभागीय अधिकारियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ावा मिला। जूट बैग वितरण जैसी पहल न केवल दैनिक जीवन में प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने में मदद करती है, बल्कि सतत और हरित भविष्य की दिशा में भी एक ठोस कदम साबित होती है। यह कार्यक्रम सीसीएल की सामाजिक और पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं को मजबूती प्रदान करता है और कंपनी की सतत विकास की दिशा में निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित