उमरिया, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बताया कि थाना पाली द्वारा कल एक कार में स्मैक लेकर जा रहे युवक विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार युवक पाली थाना का निवासी है और उसके पास से एक ग्राम स्मैक जब्त की गई है। वो ये स्मैक कहां से लाया और किसे देने जा रहा था, इसकी गहन पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित