वाशिंगटन, सितंबर 30 -- अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क की निजी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने कहा है कि 13 अक्टूबर की शाम स्टारशिप प्रोटोटाइप की 11वीं परीक्षण उड़ान का परीक्षण किया जायेगाकंपनी ने एक बयान में कहा है, "स्टारशिप की ग्यारहवीं परीक्षण उड़ान सोमवार, 13 अक्टूबर को देखते हुये पूरी तैयारी की जा रही है प्रक्षेपण विंडो शाम 6:15 बजे खुलेगी। उड़ान परीक्षण का लाइव वेबकास्ट प्रक्षेपण से लगभग 30 मिनट पहले शुरू होगा।"स्पेसएक्स ने बताया कि इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य यान के हीट शील्ड का मूल्यांकन करना और ऊपरी चरण के लिए लैंडिंग प्रक्रियाओं का अभ्यास करना है, ताकि भविष्य में इसकी प्रक्षेपण स्थल पर वापसी संभव हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित