नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास योजना पहल रोज़गार क्षमता और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ साथ स्थायी आजीविका के सृजन में योगदान देती हैं।
श्री कुरियन की मौजूदगी में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और आईआईटी पलक्कड़(केरल) के बीच प्रधानमंत्री विकास योजना के अंतर्गत कौशल विकास परियोजना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
इस दौरान श्री कुरियन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रधानमंत्री विकास योजना भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जो कौशल विकास और उद्यमिता संवर्धन के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल रोज़गार क्षमता को बढ़ाती हैं, नवाचार को बढ़ावा देती हैं और स्थायी आजीविका के सृजन में योगदान देती हैं।
उन्होंने कहा कि आईआईटी पलक्कड़ में इस परियोजना के कार्यान्वयन से केरल के अल्पसंख्यक समुदायों के बीच क्षमता निर्माण और कौशल विकास को मज़बूत होने की उम्मीद है ताकि उनका समग्र सामाजिक-आर्थिक उत्थान हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित