ब्रिस्बेन , नवंबर 29 -- पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत ने इंग्लैंड को सोचने के लिए बहुत कुछ दिया, लेकिन उनके कप्तान बेन स्टोक्स 2010-11 में एंड्रयू स्ट्रॉस की जीत के बाद एशेज जीतने वाले पहले इंग्लैंड कप्तान बनने के अपने सपने को नहीं छोड़ रहे हैं।

स्टोक्स ने रिपोर्टर्स से कहा, "हम जानते हैं कि उस पहली हार के बाद इंग्लैंड में बहुत सारे निराश फैंस होंगे। लेकिन यह पांच मैचों की सीरीज है, और हमें चार मैच और खेलने हैं। हम पहला मैच हार चुके हैं, हम सीरीज शुरू होने से पहले ही उस लक्ष्य के साथ घर लौटने के लिए पूरी तरह बेताब हैं, जो कि एशेज जीतना है।"इंग्लैंड को पर्थ के बाद मुकाबले में बने रहने के लिए पिछले महान खिलाड़ियों से कई सुझाव मिले हैं, जिसमें उनकी बॉलिंग लाइनअप में वैरायटी लाना भी शामिल है। स्टोक्स ने अच्छी बातों पर ध्यान दिया, यह बात कि उनकी टीम ने पहली इनिंग में अच्छी बढ़त हासिल की और एक समय पर तीसरी इनिंग में बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही थी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम ने ऐसे 'मोमेंट्स' पहचाने थे जहां वे गेम में पीछे रह गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित