मुंगेर , जनवरी 15 -- भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुंगेर की जीविका दीदियों के खातों में 11 करोड़ रुपए का ऋण स्वरोजगार के लिए हस्तांतरित किया।
भारतीय स्टेट बैंक और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में आज मुंगेर जिला मुख्यालय में जीविका दीदियों को स्वरोजगार, कृषि ,पशुपालन ,लघु उद्योग और अन्य आयवर्धक गतिविधियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक (उत्तर बिहार) आर नटराजन और जिला पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने जीविका दीदियों के खातों में 11 करोड़ का रुपए का ऋण हस्तांतरित किया ।
इस ऋण से जीविका दीदियों को स्वरोजगार से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुंगेर के जिला पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में जीविका दीदियां सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की मजबूत आधारशिला बन चुकी है।
भारतीय स्टेट बैंक (उत्तर बिहार)के महाप्रबंधक आर नटराजन ने इस मौके पर कहा कि बैंक जीविका समूह के साथ निरंतर सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज को और अधिक मजबूत किया जा रहा है, जिससे जीविका दीदियों को समय पर ऋण उपलब्ध हो सके और वह अपना व्यवसाय आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि बैंक भविष्य में भी जीविका के साथ मिलकर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार भी उपस्थित थे।मंच संचालन देश के हिंदी फिल्म के चर्चित अभिनेता हीरो राजन कुमार ने किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित