चेन्नई , नवंबर 25 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के दौरे के खिलाफ काले झंडे के साथ प्रदर्शन कर रहे भाजपा के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को मंगलवार को हिरासत में लिया गया।
भाजपा सदस्य पार्टी के झंडे और तख्तियां लेकर पावर हाउस के पास एकत्रित हुए और काले झंडे दिखाए तथा 'स्टालिन वापस जाओ' जैसे नारे लगाए। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ द्रमुक ने कोयंबटूर मेट्रो रेल परियोजना के लिए त्रुटिपूर्ण डीपीआर तैयार की है जिसे केंद्र ने खारिज कर दिया है।
श्री स्टालिन शास्त्रीय भाषा पार्क का शुभारंभ करने और टीएन राइजिंग इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने के लिए टेक्सटाइल सिटी में हैं। इसके बाद वे इरोड के लिए रवाना होंगे जहां वे बुधवार को आधिकारिक समारोहों में भाग लेंगे और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित