कोटा , नवम्बर 01 -- राजस्थान में कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह हुए हादसे की सूचना मिलते ही शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर तत्काल महाराव भीम सिंह चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों की कुशलक्षेम पूछी ।

श्री दिलावर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। पांच बच्चों को परिजन घर ले गये हैं। एक बच्ची हिमानी को लेकर परिजन महाराव भीम सिंह चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों को देखा और उनके परिजनों सें बात की!श्री दिलावर ने चिकित्सकों को सभी घायलों को समुचित उपचार और चिकित्सकीय देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कमी या कोताही नहीं बरती जाए।

अस्पताल में कोटा के जिला कलेक्टर कोटा पीयूष सांवरिया, डॉक्टर संगीता सक्सेना, महाराव भीम सिंह अस्पताल के अधीक्षक, संयुक्त निदेशक (शिक्षा कोटा संभाग) रुपेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) रामचरण मीणा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि सुबह सवा सात बजे गेंता और इटावा के बीच एक निजी स्कूल वैन के अचानक टायर फट जाने से वह आगे चल रही बोलेरो सें टकरा गयी। इससे दो छात्राओं पारुल और तनु की मौत हो गयी। जबकि चार घायल बच्चों, वाहन चालक को कोटा के महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित