नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना 'विकसित भारत बिल्डथॉन' (वीबीबी) जैसे परिवर्तनकारी प्रयासों के माध्यम से साकार होगा और हमारे प्रतिभाशाली स्कूली छात्र एक विकसित एवं समृद्ध भारत का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
श्री प्रधान ने आज यहां 'विकसित भारत बिल्डथॉन' (वीबीबी) 2025 का उद्घाटन करते हुये अपने संबोधन में इस विशाल स्कूल नवाचार पहल में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए देश भर के तीन लाख से अधिक स्कूलों और प्रतिभागी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यहां से निकले नवोन्मेषी विचार नए वैश्विक मॉडल बनाने और घरेलू एवं वैश्विक चुनौतियों के समाधान खोजने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिभाशाली स्कूली छात्र एक विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना वीबीबी जैसे परिवर्तनकारी प्रयासों के माध्यम से साकार होगा। केन्द्रीय मंत्री ने छात्रों से देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने अपने संबोधन कहा कि यह अनूठा अभियान छात्रों की सीखने की क्षमता को बढ़ाएगा और उनके नवोन्मेषी दृष्टिकोण को मज़बूत करेगा।
अटल नवाचार मिशन के मिशन निदेशक दीपक बागला ने वीबीबी के बढ़ते महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि बिल्डथॉन नवाचार को एक जन आंदोलन बना देगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे दूरदराज के गांवों के स्कूलों भी महानगरों के स्कूलों से जुडेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित