बारां , नवम्बर 25 -- राजस्थान के बारां जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को दो बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को राज्य स्तरीय एवं 13 बीएलओ को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। मिनी सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बारां-अटरू विधानसभा के बीएलओ प्रेमबिहारी नागर और महेंद्र कुमार शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को सायं छह बजे तक गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ अर्जुन सिंह सोलंकी, अशोक नागर, ललित कुमार मीणा, महेश कुमार शर्मा, माणकचन्द मारन, रामेश्वर नागर, बृजमोहन कर्ण, जगदीश प्रसाद सुमन, प्रबोधक, राजभंवर सिंह, मुरारीलाल, मोरसिंह बंजारा, शिवराज मीणा, हंसराज नागर को जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जनागल ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ ने अपने विशिष्ट तकनीकी एवं कार्यक्षमता से यह उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित के इस कार्यक्रम में बीएलओ सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी बीएलओ को पूर्ण सक्रियता के साथ एसआईआर के कार्य को पूरा करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 77 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित