कलबुर्गी , अक्टूबर 22 -- कर्नाटक में सौहार्द कर्नाटक संगठन ने चित्तपुर में आगामी दो नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जुलूस का कड़ा विरोध करने का फैसला किया है।

संगठन ने जुलूस के दौरान लाठियों की मौजूदगी को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन से आरएसएस के मार्च की अनुमति न देने की मांग की है। संगठन का तर्क है कि इस तरह के मार्च की अनुमति देने से क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है और अशांति फैल सकती है। संगठन क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देता है।

आरएसएस ने इससे पहले संगठन के शताब्दी वर्ष और विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में 19 अक्टूबर को चित्तपुर में रूट मार्च और विजयादशमी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था। चित्तपुर के तहसीलदार ने हालांकि शांति एवं कानून-व्यवस्था में व्यवधान की आशंका का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया, खासकर जब भीम आर्मी और भारतीय दलित पैंथर्स ने भी उसी रूट के लिए अनुमति मांगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित