बीजापुर, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस स्कूटी पर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे पांच युवाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो में देर रात बीजापुर शहर के मुख्य राजमार्ग पर बिना हेलमेट के स्टंट करते हुए युवाओं का एक समूह दिखाई दिया था। स्कूटी में सवार चार युवाओं ने एक दोस्त को कंधे में बिठाया हुआ था। वॉयरल वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज ने इसे सियासी मुद्दा तक बना दिया था।

वॉयरल वीडियो की तीखी प्रतिक्रिया और पुलिस प्रशासन की आलोचना के बाद, पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर थाना कोतवाली और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार, 29 सितम्बर को चार युवकों और एक विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित