पन्ना , जनवरी 28 -- मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भड़काऊ, आपत्तिजनक एवं समाज में द्वेष फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष समुदाय के संबंध में अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो अपलोड किए गए थे, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू के निर्देशन में थाना सलेहा में अपराध धारा 299 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान संबंधित इंस्टाग्राम आईडी की तकनीकी जांच की गई और डिजिटल साक्ष्यों का संकलन कर आरोपी की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने जानबूझकर भड़काऊ सामग्री प्रसारित कर समाज में अशांति फैलाने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवेन्द्र पाण्डेय उम्र 33 वर्ष, निवासी छिजौरा, थाना सलेहा, जिला पन्ना को गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त किया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित