भरतपुर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में भरतपुर में सांसद और एक पूर्व कैबिनेट मंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया के फेसबुक पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरतपुर दौरे को लेकर वायरल एक वीडियो में 'दबंग फूल सिंह प्रजापत' नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी से लोग आक्रोशित हो गये।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में गिरफ्तार किये गए आरोपी का एक वीडियो पुलिस की तरफ से जारी किया गया है जिसमें आरोपी ने हाथ जोड़कर एवं कान पकड़कर माफी मांगने के साथ भविष्य में दुबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित