मुंबई, सितंबर 28 -- सोनी सब अपने दर्शकों के लिए नया शो "गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय" लेकर आ रहा है, जिसका प्रीमियर 06 अक्टूबर को रात आठ बजे होगा।

पेनिनसुला पिक्चर्स प्रा. लि. द्वारा निर्मित इस शो में मोहित मलिक भगवान शिव के रूप में, श्रेनु पारिख मां पार्वती के रूप में, एकांश कठरोतिया भगवान गणेश के रूप में और सुभान खान भगवान कार्तिकेय के रूप में नजर आएंगे।

प्रीमियर से पहले, शो की टीम ने तमिलनाडु के तिरुत्तानी मुरुगन मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। यह मंदिर भगवान मुरुगन (कार्तिकेय) के छह पवित्र धामों में से एक है। यह यात्रा इस भव्य शो की शुरुआत को पावन और शुभ बनाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित