सोनीपत , नवंबर 03 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गांव सराय नामदाखां में बुजुर्ग सुरेश (62) की पत्नी ने सिर में ईंटों से वार करके हत्या कर दी।
महिला वारदात को अंजाम देकर मौक़ा से फरार हो गई। इस पूरी घटना को पड़ोसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में पति घर के आंगन में पड़ा हुआ दिख रहा है। पत्नी पास ही चारपाई पर बैठकर अपने बालों में कंघी करते हुए कंघी से पति पर वार कर रही है।
मृतक की पहचान गोहाना के सराय नामदाखां निवासी सुरेश (62) के रूप में हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि रविवार रात को सुरेश का अपनी पत्नी पूनम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। महिला की तलाश की जा रही है। पड़ोसियों और परिवार ने क्या कहाडेली मारपीट करती थी पत्नी: पड़ोसी राजू ने बताया कि रविवार रात को सुरेश और पूनम के बीच झगड़ा हुआ था, और पूनम ने सुरेश के साथ मारपीट भी की थी।
आज सुबह फिर से दोनों में झगड़ा हुआ और सुबह करीब 6:30 बजे सुरेश की मौत हो गई। मैंने इसका वीडियो भी बनाया था, तब सुरेश जिंदा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। पूनम अक्सर छोटी-छोटी बातों पर सुरेश के साथ मारपीट करती थी।
दोनों घर पर अकेले रहते थे: दूसरे पड़ोसी कृष्ण ने बताया कि सुरेश और पूनम की दो बेटियां हैं। इन्होंने एक बेटी अपनी बहन को गोद दे रखी है। दूसरी बेटी की शादी हो चुकी है। हमें नहीं पता कि वह कहां रहती है। दोनों बुढ़ापा पेंशन लेते थे। दोनों घर पर अकेले ही रहते थे।
सुरेश के भाई पूरन ने बताया कि हमारे पास फोन आया था कि सुरेश की मौत हो गई है। अब अपने घर से चल पड़े थे। तभी हमें पता चला कि सुरेश को उसकी पत्नी पूनम ने ही उसे मारा है। फिलहाल सुरेश कुछ नहीं करता था। पहले ऑटो चलाया करता था। पड़ोसियों ने बताया कि पूनम ने सुरेश को ईंट मारी है।
एसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। सुरेश पर ईंट से हमला किया गया था और कंघी पर भी खून के निशान मिले हैं। सुरेश की छाती पर लात-घूंसे मारने के निशान हैं और सिर के पीछे भी चोट लगी है। महिला को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित