सोनीपत , अक्टूबर 11 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के गोपालपुर में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के तालाब में एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव गोपालपुर के राजेश (50) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि राजेश शुक्रवार शाम से घर से लापता था। परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह जब ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे, तो उन्होंने पानी में शव देखा।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राजेश के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल खरखौदा भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित