सोनीपत , अक्टूबर 13 -- हरियाणा के सोनीपत जिले में एक सड़क दुर्घटना में जींद की रहने वाली महिला की मौत हो गई। महिला अपनी निजी काम निपटाने के बाद ऑटो से वापस लौट रही थी, लेकिन ड्राइवर की लापरवाही और तेज़ रफ्तार के कारण ऑटो पलट गया। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। अब मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जींद के बैंड मार्किट धानक मोहल्ला के रहने वाले समीर ने बताया कि उनकी 42 वर्षीय मां मिन्नू रानी जींद से सोनीपत एक निजी कार्य के लिए आई थीं। उन्होंने ऑटो नंबर को एक हजार रुपए किराए पर लिया था। सोनीपत में कामी रोड पर उसके बेटे की दुकान है और वहां बेटे से मिलकर वह अपने पालतू कुत्ते के साथ उसी ऑटो में बैठकर जींद लौट रही थी। कुछ दूरी पर चलते ही हादसा हो गया और ऑटो पलट गया।

महिला के बेटे समीर के अनुसार, जब ऑटो सोनीपत के कामी रोड स्थित शुगर मिल के सामने पहुंचा, तो ड्राइवर ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाया। इसी कारण ऑटो पलट गया, जिससे उसकी मां को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और अपनी मां को सिविल अस्पताल सोनीपत लेकर गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया।

परिवार में अकेला रह गया बेटा समीर ने बताया कि परिवार में उसकी मां और वह दोनों ही थे।

समीर की उम्र 20 साल है और वह अविवाहित है। समीर कामी रोड पर एक पैट फुट शॉप चलाता है और उसके पास घरेलू कुत्ता था और उसी को लेने के लिए आई थी। समीर परिवार में अकेला रह गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित