लखनऊ, सितम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त नौसैनिक के साथ करीब 6.5 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि एक निजी रियल एस्टेट कंपनी और उसके एजेंट ने फर्जी प्लॉट दिखाकर भरोसे में लिया और 6.5 लाख रुपये जमा करवा लिये। जमीन नहीं मिलने पर जब नौसैनिक ने पैसे की मांग की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायतकर्ता गणेशचंद्र गुप्ता ने अपनी तहरीर में बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने वसुंधरा लोटस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से गोसाईगंज-सुल्तानपुर रोड स्थित 'ऑर्चिड वैली' कॉलोनी में प्लॉट संख्या I-120 खरीदा था। इस प्लॉट की कीमत 6,50,000 रुपए तय हुई, जिसमें से उन्होंने 1,62,500 रुपए चेक द्वारा और शेष किस्तों में 59 महीने तक अदा किए। कंपनी ने उन्हें कस्टमर आईडी वीसीयूपी 32004089 भी जारी किया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही जमीन का रजिस्ट्री कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

गणेशचंद्र का आरोप है कि जब वर्ष 2021 में उन्होंने जमीन की वास्तविक स्थिति जाननी चाही, तो पता चला कि न तो जमीन कंपनी की है और न ही ऐसा कोई वैध प्लॉट मौजूद है। उन्होंने जब कंपनी से संपर्क किया तो शुरू में टाल-मटोल किया गया और बाद में कॉल रिसीव करना बंद कर दिया गया। कई बार उनके ऑफिस जाने के बावजूद कोई ठोस जवाब नहीं मिला। गणेशचंद्र का कहना है कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी चाही तो कंपनी के अधिकारियों और एजेंट ने अभद्रता करते हुए धमकी दी कि अब पैसा नहीं मिलेगा और ज्यादा जोर डाला तो जान से मरवा देंगे।

इस मामले में गणेशचंद्र ने पहले गोमतीनगर थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने केवल शिकायती पत्र लेकर उन्हें वापस भेज दिया। उन्होंने पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और मुख्यमंत्री कार्यालय तक गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया।

थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ,जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित